डॉक्टर कलाम की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
डॉक्टर कलाम की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : शहर की अंसारी कॉलोनी में स्थित कलाम चिल्ड्रन एकेडमी में पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक जमील अहमद एवं प्रिंसिपल फरदीन खान ने डॉक्टर कलाम के चित्र को माल्यार्पण कर प्रारंभ किया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे रंगोली प्रतियोगिता विभिन्न प्रकार के विज्ञान से संबंधित मॉडल आदि का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर निदेशक जमील अहमद ने डॉक्टर कलाम के जीवन की सत्य घटनाओं एवं विभिन्न प्रकार की कहानियों आदि से बच्चों को प्रेरित किया एवं कलाम की तरह ही आगे चलकर विभिन्न प्रकार की खोज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर राहिल अहमद शिफा अंसारी एवं सदफ अंसारी आदि मौजूद थे।