बैंक से 75 हजार रुपए चोरी:कैश काउंटर से उठा ले गया बैग, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध
बैंक से 75 हजार रुपए चोरी:कैश काउंटर से उठा ले गया बैग, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध

झुंझुनूं : बैंक से एजेंट के नकदी समेत लैपटॉप चोरी हो गया। एक संदिग्ध व्यक्ति बैंक में काउंटर पर रखा बैग उठाकर ले गया। चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति काउंटर से बैग चोरी करते हुए नजर आ रहा है। घटना झुंझुनूं शहर की है। इस संबंध में कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज हुई है।
बगड़ थाना क्षेत्र के रतनशहर निवासी सज्जन कुमार सैनी ने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक झुंझुनू में बीसीए एजेंट के तौर पर कार्यरत है। 30 सितंबर 2024 को बैंक में अपना काम कर रहा था। काम खत्म होने के बाद शाम को बैंक से 70 हजार रुपए केस लिए। पांच हजार रुपए पहले से मेरे पास थे। ये सब पैसे बैग में डाल लिए। पैसों के अलावा बैग में बायोमेट्रिक मेगा डिवाइस, माउस, चैक बुक सहित अन्य सामान था।
बैग काउंटर पर रखा हुआ था। शाम करीब 4ः27 एक व्यक्ति बैंक में आया और बैग चुरा ले गया। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कोतवाली थाने में गया था। लेकिन रिपोर्ट दर्ज नही कर रहे थे। काफी चक्कर लगाने के बाद करीब 15 दिन बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।