[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अशोक विजयदशमी महोत्सव भत्ते विनय पाल के पावन सानिध्य में हर्षोल्लास से मनाई गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अशोक विजयदशमी महोत्सव भत्ते विनय पाल के पावन सानिध्य में हर्षोल्लास से मनाई गई

अशोक विजयदशमी महोत्सव भत्ते विनय पाल के पावन सानिध्य में हर्षोल्लास से मनाई गई

झुंझुनूं : अंबेडकर नव युवक मंडल अम्बेडकर समुदाय भवन निजामपूरा ओजटू में भत्ते विनय पाल के सानिध्य में हर्षोल्लास से मनाया गया। भत्ते विनय पाल ने धम दान पर धामोंपदेश दिया उन्होंने बताया जिस घर मे बौद्ध धम का अनुसरण होता है उस घर मे अमन चैन शांति तथा शील सदाचार का जीवन होता है। परिवार उत्तरोत्तर प्रगति करता है। महान सम्राट अशोक अशोक विजयी दशमी के दिन बौद्ध धम्म ग्रहण किया था। डॉ अंबेडकर ने अशोक विजय दशमी के दिन अपने 6 लाख अनुयाइयों के साथ दीक्षा भूमि नागपुर मे अपने बुजुर्गों का बौद्ध धम्म अंगीकार किया था। द्वितीय बुद्ध शासन का सूत्रपात किया था। इस अवसर पर समता सैनिक दल के प्रदेशा अध्यक्ष बीएल बौद्ध ने समता सैनिक दल के 36 सैनिकों द्वारा पथ संचालन कर बाबा साहब को सैल्यूट किया जिनको समता सैनिक दल के ट्रेनिंग कमांडर सुभाष महरीया ने पथ संचालन का संचालन किया। समता सैनिक दल के जिला अध्यक्ष धर्मपाल शीला, बलवीरसिंह काला ने भी बाबा साहब के विचारों का उल्लेख किया।

इस मोके पर शीश राम कप्तान, श्योराम, हवासिंह माहिच, बस्तीराम, हरचंद, महीपाल, भागीरथ मल, रोशन, संदीप, संत प्रकाश, ओमप्रकाश वकील, टीम कमांडर नवीन माहिच, रामू मेघवाल, विकास कुमार, दिनेश कुमार, अजय सिंह, प्रताप माहिच, कपिल, बंटी सुरेश, राकेश, विनोद, सतपाल, खुशबू, मिनाक्षी, तनुजा, नेहा, आशा, संतोष, कविता, तीजा, सपना, रेखा और चिड़ावा और अडूका टीम और ग्रामीण उपस्थित रहे

Related Articles