सीकर : सीकर धोद सीएचसी के नये भवन निर्माण कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है। इसका निर्माण कार्य इसी साल पूरा होगा। नया भवन बनने के बाद धोद सहित दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को फायदा मिल सकेगा।
नये अस्पताल भवन में विभिन्न रोगों की जांच के लिए मशीनें भी लगेगी। सीएचसी भवन का निर्माण धोद के सेठ धर्मचंद चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा जरूरत वाली मशीनरी भी मुहैया करवाई जाएगी। सीएचसी भवन के निर्माण सहित अन्य सुविधाओं पर 5 करोड़ की राशि खर्च होनी है। जानकारी के अनुसार धोद सीएचसी के पास जगह का अभाव है। ऐसे में सीएचसी पर लोगों को सुविधाएं नही मिल पाती। विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी कमी है।
चिकित्सा सुविधाओं की कमी को देखकर ट्रस्ट ने नया भवन बनाकर देने का निर्णय लिया। धोद सीएचसी का नया भवन बनने के बाद ट्रोमा सेंटर की सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही मोर्चरी भी होगी। अभी मोर्चरी नहीं होने से कई बार लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। मोर्चरी की सुविधा लोसल और सीकर में ही है। सोनोग्राफी सुविधा भी मिल सकेगी।
धोद नगर पालिका अध्यक्ष अमर सिंह बताते हैं कि 10-12 किमी एरिया में अकेली धोद सीएचसी है, जहां दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं। लेकिन सीएचसी पर सुविधाओं का अभाव होने से मरीजों को सीकर व लोसल जाना पड़ता है। अब नया सीएचसी भवन बनने के बाद सुविधाओं का विस्तार होगा। इससे धोद, नागवा, पेवा, मुकंदपुरा, बोसाना, अनोखू, जस्सूपुरा, सरवड़ी, पूरणपुरा, नेतड़वास आदि गांवों के लोगों को फायदा मिल सकेगा।
धोद विधायक गोरधन वर्मा के अनुसार सीएचसी का नया भवन बनने से सुविधाओं को विस्तार होगा। विशेषज्ञ डॉक्टर लगने के साथ ही विभिन्न रोगों की जांच के लिए मशीनरी भी लगाई जाएगी। सीएचसी निर्माण के बाद जल्दी ही नये भवन में शिफ्ट करवाई जाएगी। राजकीय मगदू देवी पाटनी बालिका स्कूल के सामने 9 बीघा जमीन पर सीएचसी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। जन सेवा मंच धोद के अध्यक्ष किशनलाल खंडेलवाल ने बताया कि अब धोद नगर पालिका भी बन गई है। ऐसे में सीएचसी के लिए नए भवन की मांग लंबे समय से उठ रही थी।