[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में सुने मकान में चोरी की वारदात:पिता की मौत पर गांव गया था परिवार, 3 लाख रुपए और गहने ले गए चोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में सुने मकान में चोरी की वारदात:पिता की मौत पर गांव गया था परिवार, 3 लाख रुपए और गहने ले गए चोर

नीमकाथाना में सुने मकान में चोरी की वारदात:पिता की मौत पर गांव गया था परिवार, 3 लाख रुपए और गहने ले गए चोर

नीमकाथाना : नीमकाथाना इलाके के सदर थाना क्षेत्र के मानपुरा पुराना टोल टैक्स के पास चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोर नगदी समेत लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण ले गए। घटना की सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार विरबाला हाल निवासी मानपुरा पुराना टोल टैक्स के पास रोहिताश सैनी ने कुछ दिन पहले मकान बनाए थे। पिता की मौत होने पर वह परिवार के साथ अपने गांव गया हुआ था, पीछे से चोरों ने देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपए कैश और लाखों के सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना का पता उस समय लगा जब रोहिताश का भाई मोहन अपनी भतीजी चिंकी को छोड़ने घर आया था तभी चिंकी ने देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला और सारा सामान बिखरा हुआ मिला। जिसकी सूचना चिंकी ने उसके चाचा मोहन को दी, मोहन ने भी मकान के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला। उसके बाद उसने अपने भाई रोहिताश और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी।

सूचना पर रोहिताश और उसके परिवार के अन्य सदस्य भी घर पहुंचे और घटना की सूचना परिवार के लोगों ने सदर पुलिस को दी जिस पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की की जांच शुरू कर दी।

Related Articles