चूरू में समृद्धि क्लासेज की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी
चूरू में समृद्धि क्लासेज की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के बच्चो को अब आई ए एस, आर ए एस की तैयारी के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी अब चूरू में भी इन पाठ्यक्रम के अनुसार प्रत्येक विषयो के विशेषज्ञ अपनी सेवाए देंगे। इसके लिए समृद्धि क्लासेज ने वन विहार कॉलोनी, पंखा रोड पर कोचिग प्रारंभ की है जहा गुणवतापूर्ण व नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार योग्य शिक्षको के द्वारा तैयारी करवाई जायेगी।
समृद्धि क्लासेज के डायरेक्टर इजी रवि आर्य ने बताया कि रविन्द्र हॉस्पिटल के पास समृद्धि क्लासेज के द्वारा तैयारी शुरू करवाई जा रही है। इसकी शुरुआत 15अक्टूबर को की जा रही है , इच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर कक्षा में शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इससे स्थानिय अभिभावकों पर आर्थिक भार कम पड़ेगा वही उच्च गुणवत्ता पूर्ण फेकल्टी का लाभ चूरू व आस पास के लोगो को भी मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि इन फेकल्टी सदस्यों का पुराना अनुभव है साथ ही दिल्ली व जयपुर में पढ़ाने का इन्हे व्यापक अनुभव हे। उन्होंने बताया कि इसके लिए पिछले 9 अक्टूबर को एक सेमिनार आयोजित की गई थी। जिसमे छात्र छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। उन्होंने बताया कि संस्थान में अनुभवी टीम तैयारी करवाएगी।