[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू के विद्वान पंडित राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू के विद्वान पंडित राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेंगे

चूरू के विद्वान पंडित राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : दिपावली पर्व पर हो रहे असमजस को दुर करने के लिए अखिल भारतीय विध्वत तयपरिषद् के तत्वावधान में जयपुर के केन्द्रिय संस्कृत विश्वविधालय परिषद् में दिपावली निर्णय विषयक विध्वत धर्मसभा आयोजित होगी जिसकी अध्यक्षता भारत के सुप्रसिद्व ज्योतिषाचार्य प्रो. रामलाल शास्त्री करेगे। जिसमें विधायक आचार्य बाल मुकुन्दाचार्य, आचार्य पदमनाभसरण देवाचार्य महाराज, मनोहरदास महाराज का सानिध्य मिलेगा।

इस संदर्भ में चूरू से भी पंडित रामरतन पुरेहित, पंडित लक्ष्मीकांत व्यास, आचार्य बाल कृष्ण शास्त्री पंडित भंवरलाल शर्मा भी इस विध्वत परिषद् के कार्यक्रम में शामिल होगे।

इस अवसर पर पंडित रामरतन पुरेहित ने बताया कि इस परिषद् में दिपावली पर्व को लेकर सर्व सम्मत शास्त्रीय निर्णय किया जायेगा। इस कार्यक्रम का आयेजन केन्द्रिय संस्कृत विश्व विधालय जयपुर में दोपहर 02.00 बज से किया जायेगा। जिसमें भारतवर्ष के अनेक ज्योतिषाचार्य धर्माचार्य एवम् विभिन्न अखाड़ो के संत उपस्थित होगे एवम् इसका शास्त्रीय समाधान निकालेगे। उन्होने बताया कि चूरू से भी हम लोग वहां अपने शौध पत्रो के द्वारा इस समाधान करने में अपना योगदान देगे।

Related Articles