[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुजरात के मेहसाणा में बांसवाड़ा के 2 मजदूरों की मौत:फैक्ट्री में टैंक खोदते समय मिट्टी गिरी, कुल 10 मजदूर धंसे, एक को बचाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बांसवाड़ाराजस्थानराज्य

गुजरात के मेहसाणा में बांसवाड़ा के 2 मजदूरों की मौत:फैक्ट्री में टैंक खोदते समय मिट्टी गिरी, कुल 10 मजदूर धंसे, एक को बचाया

गुजरात के मेहसाणा में बांसवाड़ा के 2 मजदूरों की मौत:फैक्ट्री में टैंक खोदते समय मिट्टी गिरी, कुल 10 मजदूर धंसे, एक को बचाया

बांसवाड़ा : गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को टैंक खोद रहे मजदूरों पर मिट्टी गिर गई। हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई। जिसमें 2 मजदूर बांसवाड़ा के रहने वाले थे। 19 साल के लड़के को जिंदा बचा लिया गया। हादसा मेहसाणा से लगभग 37 किमी दूर जासलपुर गांव के पास हुआ।

मेहसाणा के कादी टाउन में फैक्ट्री में कंस्ट्रक्शन के दौरान हादसा हुआ।
मेहसाणा के कादी टाउन में फैक्ट्री में कंस्ट्रक्शन के दौरान हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया- स्टील आईनॉक्स स्टेनलेस प्राइवेट लिमिटेड में जब मजदूर टैंक खोद रहे थे, तब अचानक मिट्टी गिरी। हादसे के बाद जेसीबी की मदद से मिट्‌टी हटाई गई। मौके पर 5 एम्बुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। कंपनी में कार्य कर रही मजदूर रमिला बेन ने बताया कि हादसे में 10 लोग धंस गए थे, जिसमें उसका बेटा विनोद बाहर निकल आया बाकि 9 अंदर दब गए। वहीं जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा के गंगड़तलाई के तरकिया निवासी गंगा और सज्जनगढ़ के गोयका निवासी महेंद्र की भी हादसे में मौत हो गई है। मृतकों के शव कड़ी के अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखे गए हैं।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख की मदद PM नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावितों की​​​​​​ हरसंभव मदद करेगा। प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद का ऐलान किया गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया गया है।

Related Articles