बिजली तारों के छूने से ट्रक में जिंदा जले मजदूर के मामले में नोटिस दिया
बिजली तारों के छूने से ट्रक में जिंदा जले मजदूर के मामले में नोटिस दिया

झुंझुनूं : झुंझुनूं चारणवासी में बिजली तारों के छूने से ट्रक में लगी आग से जिंदा जले मजदूर के मामले में कलेक्टर ने डिस्कॉम एसई को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। इधर इस मामले में मृतक चूरू निवासी लालचंद के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने व घायल को दस लाख रुपए देने की मांग को लेकर लोग दूसरे दिन भी धरने पर बैठे।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर शाम तक समझाइश चलती रही। धरने पर बैठे लोगों से दिनभर अधिकारी समझाइश करते रहे। एडीएम अजय आर्य, एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, एसडीएम हवाई सिंह यादव, डीएसपी वीरेंद्र शर्मा, डिस्कॉम एक्सईएन पवन कुमार मीणा ने धरने पर बैठे लोगों से वार्ता की।
अधिकारियों से डिस्कॉम से मिलने वाली राशि जल्द दिलाने, सरकार की ओर से दिए जाने वाली हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन धरने पर बैठे लोगों ने मृतक को एक करोड़ रुपए देने, घायलों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। धरने पर वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। मांगे माने जाने तक शव नहीं लिया जाएगा। धरने पर सीताराम, घनश्याम अलवरिया, हजारीमल बाकोलिया, मनोहर लाल बाकोलिया, गणेश नारायण माछलपुरिया आदि मौजूद थे।