बालाजी के मंदिर जुआ खेलते 3 को पकड़ा:पुलिस को देखकर भागने लगे,हजारों रुपए बरामद
बालाजी के मंदिर जुआ खेलते 3 को पकड़ा:पुलिस को देखकर भागने लगे,हजारों रुपए बरामद

सीकर : सीकर की दादिया थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने हजारों रुपए बरामद भी किए हैं।
थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया ने बताया कि आज गश्त करती हुई टीम कटराथल पहुंची तो उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सिंहासन गांव में रामलीला मैदान के बालाजी मंदिर में तीन आदमी ताश की पत्तियों पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर तीनों आदमी वहां से भागने लगे। लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया।
पुलिस ने मामले में हरिराम (40) पुत्र देवीदत्त,राजूसिंह(50) पुत्र भवरसिंह और पोखरमल (32) पुत्र गोपीराम को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके पास से 11 हजार 150 रुपए बरामद किए है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल रामकुमार सहित टीम शामिल रही।