सुजानगढ़ : सुजानगढ़ शहर के दुलिया बास में बनी 52 साल पुरानी ऐतिहासिक काला प्याऊ का फिर से जीर्णोद्धार करवाया गया है। राहगीरों को ठंडा पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्याऊ का पूरा नवीनीकरण किया गया है। मोहनलाल सोहनलाल मिश्रीलाल काला चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से प्याऊ के जीर्णोद्धार के बाद गुरुवार को उद्घाटन समारोह हुआ।
सुजलांचल विकास मंच समिति की ओर से संचालित प्याऊ का भामाशाह ट्रस्ट के कंवरीलाल काला ने फीता काटकर शुभारंभ किया। समिति के महावीर प्रसाद पाटनी ने बताया कि प्याऊ का निर्माण पूर्व विधायक फूलचंद जैन के समय काला परिवार ने 1972 में करवाया था।
कार्यक्रम में मोतीलाल काला, जवाहर काला, माणक काला, अजीत काला, भामाशाह प्रकाशचंद पाटनी, खेमचंद बगड़ा, सुनील जैन सडूवाला, पारसमल बगड़ा, लालचंद बगड़ा, सुरेंद्र बगड़ा, पार्षद पुरुषोत्तम शर्मा, पंकज घासोलिया, दीनदयाल पारीक, मुकुल मिश्रा, विनित बगड़ा, सारिका पाटनी, मुकेश सैन, घीसूलाल बागड़ा, शांताराम सैन व जीतेंद्र काला आदि मौजूद थे। समिति अध्यक्ष उषा बगड़ा ने आभार जताया।