[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुबोध महिला महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित हुई:मिस फ्रेशर्स प्रिया गोठवाल, मिस परफैक्ट सिद्धि लक्षकार और मिस एलिगेंट का खिताब अजुनी तिवारी को मिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सुबोध महिला महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित हुई:मिस फ्रेशर्स प्रिया गोठवाल, मिस परफैक्ट सिद्धि लक्षकार और मिस एलिगेंट का खिताब अजुनी तिवारी को मिला

सुबोध महिला महाविद्यालय में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित हुई:मिस फ्रेशर्स प्रिया गोठवाल, मिस परफैक्ट सिद्धि लक्षकार और मिस एलिगेंट का खिताब अजुनी तिवारी को मिला

जयपुर : रामबाग सर्किल स्थित एस.एस.जैन सुबोध पी.जी.महिला महाविद्यालय में शनिवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन की गई । महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. रेणु जोशी द्वारा नवागन्तुक स्टूडेंट्स को अपना स्नेहाशीष दिया और स्टूडेंट्स को लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत प्रयत्नशील रहने की प्रेरणा दी ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के संयोजक वी.सी.डागा ने नवागन्तुक स्टूडेंट्स प्रेरणादायक संदेश दिया कि आज के अथक प्रयास ही कल की सफलता का आधार है, अत प्रयासरत रहे ताकि सफलता हर कदम पर आपके साथ हो ।स्टूडेंट्स के स्वागत में महाविद्यालय की स्टूडेंट्स द्वारा विविधता से परिपूर्ण एवं आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । जिसमें राजस्थानी लोक नृत्य, गुजराती, रेट्रो व पाश्चात्य नृत्य आदि द्वारा स्टूडेंट्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर समा बांध दिया ।

कार्यक्रम का आकर्षण मिस फ्रेशर्स प्रतियोगिता थी जिसमें स्टूडेंट्स ने केटवॉक व ऑन स्पॉट कई टास्क पूरे कर मिस फ्रेशर्स की विजेता बनने की प्रबल दावेदारी को अपने टैलेन्ट द्वारा व्यक्त किया । मिस फ्रेशर्स प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में गीतांजलि चौहान , मिस इंडिया राजस्थान 2018 (एंकर तथा आर जे), मनीषा वाधवानी फाइनलिस्ट ऑफ एलिट मिस राजस्थान तथा प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर सुरभि गुप्ता रही।

महाविद्यालय की मिस फ्रेशर्स का खिताब प्रिया गोठवाल को दिया गया वहीं मिस परफैक्ट सिद्धि लक्षकार व अजुनी तिवारी मिस एलिगेंट रही ।

Related Articles