[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पहली बार अज़ान का ऑडिशन आयोजन,11 टॉपर चयनित:फाइनल मुकाबला 13 को होगा, 47 प्रतिभागियों ने लिया भाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़टोंकब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पहली बार अज़ान का ऑडिशन आयोजन,11 टॉपर चयनित:फाइनल मुकाबला 13 को होगा, 47 प्रतिभागियों ने लिया भाग

पहली बार अज़ान का ऑडिशन आयोजन,11 टॉपर चयनित:फाइनल मुकाबला 13 को होगा, 47 प्रतिभागियों ने लिया भाग

टोंक : जिला मुख्यालय पर पहली बार अज़ान का ऑडिशन गुरुवार मदरसा फुरकानिया में आयोजित हुआ। इसमें 47 प्रतिभागियों शिरकत की। कार्यक्रम के मेंबर कारी सखावत अफजल ने बताया कि कुल 47 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया है। जिसमें से टॉप 11 का चयन अगले राउंड के लिए किया गया है। इसमें अज़ान देने का तरीके सहित कई बिंदुओं पर गौर करने के बाद चयन किया गया। अब इन प्रतिभागियों का अगला राउंड 13 अक्टूबर रविवार को सुबह जामा मस्जिद बड़ा कुआ में होगा।

जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय का फैसला होगा। इस ऑडिशन में कई मदरसों के बच्चों सहित कई अन्य लोगों ने भी भाग लिया। अजान के इस ऑडिशन में जज मुफ्ती इस्लाहुद्दीन खिजर, कारी मिन्हाज थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलवी सईद साहब ने की। निजामत मुफ्ती नफीस ने की।

अजान में टॉप 11 में ये रहे:

टॉप 11 में अब्बास अली, मुहम्मद मुदस्सिर, अब्दुल आसिम, मुहम्मद शोएब, मोहमद सुलेमान, मुहम्मद गाज़ी, मुहम्मद अकरम, अब्दुल रहमान, मुहम्मद अर्श, मुहम्मद नफीस, मुहम्मद यूसुफ रहे। इस मौके पर मौलवीं सईद साहब ने दुआएं खैर की तथा मुफ्ती आदिल नदवी, सलीमुद्दीन खां, मेहमूद मिया, मदरसा फुरकानिया हाफिज फरहतुल्लाह, एजाज फाइज़, मोहसिन रशीद, गुफरान भाई, गफूर शेरा, मौलवी सलाहुद्दीन, मौलवी जकीउद्दीन, पूर्व पार्षद शकील मियां आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम कमेटी सदस्य शकील भाई, क़ाज़ी इमादुदीन, कारी नवेद, कारी नफीस, कारी सखावत अफजल और मदरसा फुरकानिया के तमाम स्टाफ ने सहयोग किया।

Related Articles