[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

11 केवी लाइन से टकराया ट्रक, खलासी जिंदा जला:स्पीड ब्रेकर आने पर गाड़ी उछली तो लाइन को छूने से लगी आग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

11 केवी लाइन से टकराया ट्रक, खलासी जिंदा जला:स्पीड ब्रेकर आने पर गाड़ी उछली तो लाइन को छूने से लगी आग

11 केवी लाइन से टकराया ट्रक, खलासी जिंदा जला:स्पीड ब्रेकर आने पर गाड़ी उछली तो लाइन को छूने से लगी आग

झुंझुनूं : झुंझुनूं के गांव में ईंटों को खाली कर लौट रहा एक ट्रक स्पीड ब्रेकर आने से उछल गया। इसके कारण वह कुछ ही ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाइन को छू गया।

तारों को छूते ही ट्रक में करंट दौड़ गया और आग लग गई। गाड़ी में मौजूद चार लोग नीचे कूद गए। जबकि खलासी उतर नहीं पाया। इस दौरान जिंदा जलने से खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बीडीके अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

हादसे में चूरू निवासी लालाराम की जिंदा जलने से मौत हो गई।
हादसे में चूरू निवासी लालाराम की जिंदा जलने से मौत हो गई।

फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियों ने बुझाई आग

हादसा झुंझुनूं से 12 किलोमीटर दूर धनूरी थाना क्षेत्र के चारणवासी गांव में दोपहर 3 बजे के करीब हुआ। सूचना के बाद झुंझुनूं से फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना के बाद धनूरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया- मृतक लालाराम(35) चूरू का रहने वाला था। वह बुधवार को चूरू से झुंझुनूं के चारणवासी गांव में ईंट लेकर आया था। ट्रक में चार अन्य लोग भी शामिल थे। दोपहर में ईंट खाली करने बाद वापस चूरू के लिए निकले रहे थे।

इस दौरान चारणवासी गांव में ही ट्रक ब्रेकर पर उछला तो कम उंचाई पर स्थित 11 केवी लाइन को टच हो गया। इससे ट्रक में करंट दौड़ गया। ट्रक में मौजूद चार अन्य लोग तो नीचे कूद गए। लेकिन मृतक लालाराम करंट की चपेट में आ गया।

आग में जिंदा जलने से मौके पर ही दम तोड़ा

वह अचेत होकर कडंक्टर साइड के पास टायर में फंस गया। जिसकी जलने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य सुभाष 45 पुत्र पूर्णमल घायल हो गया। जिसमें इलाज के लिए बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसे में आग से ट्रक भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचना दे दी। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles