बनवास ब्लॉक खदान के क्लोजर करने पर श्रम मंत्रालय ने संयुक्त श्रम सचिव आईआर ने की सुनवाई
बनवास ब्लॉक खदान के क्लोजर करने पर श्रम मंत्रालय ने संयुक्त श्रम सचिव आईआर ने की सुनवाई
खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजक्ट के अधीन कार्य करने वाली एसएमएस के बनवास ब्लॉक खदान में प्रजोक्ट क्लोजर करने पर श्रम मंत्रालय भारत सरकार ने संयुक्त श्रम सचिव आईआर ने दिल्ली में सुनवाई की। केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी ने बताया कि केसीसी प्रोजेक्ट के अधीन कार्य कर रही एसएमएस कंपनी ने बनवास खदान कार्य को क्लोजर करने का आवदेन सही समय पर पेस नही किया, एसएमएस कंपनी का कार्य अभी तक 40 प्रतिशत बाकी है, नई ठेका कंपनी जब तक कार्य शुरू नही करे तब तक एसएमएस कंपनी को स्वीकृति नही देने की मांग की है। सैनी ने बताया कि 21 ठेकाकर्मियों को लिस्ट में शामिल किया जाएं। उन्होंने बताया कि ठेका कर्मियों की सिनियरटी लिस्ट लगाई जाए। कोलिहान क्लोजर में प्रभावित हुए कामगारों को ग्रेज्यूटी का पुरा भुगतान करने, औद्वोगिक विवाद की 13 मांगों पर समझौता लागु करने, क्लोजर से प्रभावित होने वाले कामगारों का वेतन प्रोटेक्ट कर जल्दी नियोजन करने की मांग की। सैनी ने बताया स्पेसिफाईड प्राधिकारी से मांग की है कि जब तक ठेकाकर्मियों का भुगतान, बकाया कार्य पुरा करने, नई ठेका कंपनी जब तक कार्य प्रारंभ नही कर दिया जाएं तब तक एसएमएस कंपनी को क्लोजर की स्वीकृति नही देने की मांग की। इस संबंध में स्पेसिफाईड प्राधिकारी ने एसएमएस कंपनी व प्रिंसिपल एम्पलोयर एचसीएल से यूनियन द्वारा की गई मांगों को लेकर जवाब मांगा।