खेतड़ी नगर : हरियाणा के विधान सभा चुनाव में भाजपा ने तीसरी बार जीत कर हैट्रिक बनाते हुए पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मदन लाल सैनी एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवाराम सैनी के सानिध्य मे बुधवार को केसीसी के थर्ड सेक्टर स्थित जगदंबा मार्केट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर व पटाखे छोड़ कर खुशी जाहिर की। श्यामलाल सैनी ने बताया कि हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास जताते हुए हरियाणा में हैट्रिक बनाते हुए पूर्ण बहुमत से सरकार बना कर आमजन में भाजपा के प्रति विश्वास कायम किया है।
इस मौके पर श्यामलाल सैनी, एडवोकेट अनुप सिंह, समाज सेवी जुगल किशोर सैनी, धुड़ाराम सैनी, राजकुमार जलेंद्रा, रामेश्वर सैनी, नवीन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुरेश सैनी, ईश्वर सिह तंवर, कैलाश शर्मा, घासीराम अग्रवाल, निहालसिह राव, प्रमोद शर्मा, जयदयाल, सुरेश सैनी, मुकेश शर्मा, अशोक सैनी, खेम चन्द, विनोद, सुभाष टेलर, अमर सिंह यादव सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।