[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कॉपर में दुर्गा महोत्सव में जमकर महिला-पुरूषों ने किया गरबा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कॉपर में दुर्गा महोत्सव में जमकर महिला-पुरूषों ने किया गरबा

कॉपर में दुर्गा महोत्सव में जमकर महिला-पुरूषों ने किया गरबा

खेतड़ी नगर : दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत महिला समाज के तत्वाधान में मंगलवार देर शाम कॉपर क्लब में डांडिया-गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता थे। अध्यक्षता महिला समाल अध्यक्ष रीना गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एस गुहा, सजू सी सैम, मयूख चटर्जी, वनेंदु भंडारी, डा. गोपाल राठी, विपिन शर्मा, वीके इंद्रा मौजूद थे। अतिथियों ने मां के दरबार में दिप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गरबा महोत्सव में महिलाओं व पुरूषों ने जमकर गरबा, डांडिया नृत्य किया। जीड़ी गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे एक दुसरे से आपसी भाई चारा कायम रहता है। ऋमिष्ठा भंडारी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। संचालन संपा कुंडू, ने किया।

इस मौके पर ममता राजपूरोहित, वंदना ग्रारेकर, निशा सैनी, अर्चना मल्लिक, सोनल भंडारी, सीमा सबल, सरीता बॉयल, प्रेरणा सजवान, प्रियंका पारीक, नितु कटियाल, पूनम सोनी, रश्मी जेन, डा. राजबाला, निशी किशोर, संजू डांढेल, अभिषेक पारीक, डीके कुंडू, नागेश राजपूरोहित, राजेश डाढेल, राजा आशिष, जितेंद्र कटियाल, विश्वास ग्री, भुपेश बंबोरिया, जयंत सोनी, डा. रणवीर आदि ने गरबा महोत्सव में भाग लिया।

Related Articles