[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस:पुलिस ने कहा-आयोजन की परमिशन नहीं ली, कमेटी अध्यक्ष का दावा-एडिट करके शेयर किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस:पुलिस ने कहा-आयोजन की परमिशन नहीं ली, कमेटी अध्यक्ष का दावा-एडिट करके शेयर किया

मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस:पुलिस ने कहा-आयोजन की परमिशन नहीं ली, कमेटी अध्यक्ष का दावा-एडिट करके शेयर किया

उदयपुरवाटी : रात्रि जागरण में अश्लील डांस को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। धार्मिक मेले में मेला कमेटी की ओर से महिला डांसर को बुलाया गया था। मामला इतना बढ़ गया कि ये पुलिस तक जा पहुंचा। मामला नीमकाथाना जिले के पचलंगी का है। इससे जुड़ा वीडियो सामने आने पर उदयपुरवाटी पुलिस ने आयोजकों को बुलाया है।

जानकारी के अनुसार- मातेश्वरी धार्मिक जन कल्याण सेवा समिति की ओर से पचलंगी गांव में 1 अक्टूबर को एक मेले का आयोजन किया गया था। 2 अक्टूबर को इसमें कुश्ती दंगल भी हुआ था। इससे पहले 30 सितंबर की रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें महिला डांसरों को बुलाया गया था। सामने आया यह वीडियो इसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है।

पचलंगी में 2 दिन के मेले का हुआ था आयोजन

उदयपुरवाटी थाना एसएचओ राजेश कुमार ने बताया-‘पचलंगी में 2 दिन के मेले का आयोजन था। आयोजकों ने पुलिस से परमिशन भी नही ली। अब हमारे सामने इससे जुड़े कुछ वीडियो आए हैं, जिनमें अश्लील डांस किया जा रहा है। जिसको लेकर हमने आयोजकों को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हमारे पास कुछ वीडियो आए हैं। हमने आयोजकों को पूछताछ के लिए बुलाया है। ~ राजेश कुमार एसएचओ, उदयपुरवाटी

मेला कमेटी अध्यक्ष बोले-वीडियो में एडिटिंग

मामले को लेकर मेला कमेटी के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया का कहना है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में रात को कुछ लोग विरोध करने वाले भी थे। जो कि कार्यक्रम को सफल नहीं होना देना चाहते थे, महिला डांसर के वीडियो में उन्होंने एडिटिंग करके वायरल किया है, जो सरासर गलत है। ऐसा कोई अश्लील डांस वहां पर नहीं हुआ है।

एडवोकेट निशन कुमार और गोपाल सैनी ने बताया-296 बीएनएस के तहत सार्वजनिक जगहों पर अश्लील गाने गाना या अश्लील हरकतें करना अपराध है। इस पर 3 महीने के कारावास और एक हजार रुपए तक के जुर्माने से दंडित करने का प्रावधान है।

बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles