खेतड़ी नगर : केंद्रीय सतर्कता आयोग के सौजंय केसीसी के प्रशासन भवन के सभागार कक्ष में बुधवार को साइबर हाइजीन एवं सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। वनेन्दु भंडारी उपमहाप्रबंधक सतर्कता एवं यशोराज मीना, सहायक महाप्रबंधक सतर्कता ने संगोष्ठी द्वारा केसीसी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को जागरूक किया। निशांत वर्मा प्रबंधक सिस्टम द्वारा द्वारा कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। भंडारी ने बताया कि सतर्कता विभाग केसीसी द्वारा आयोजित केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 की प्रस्तावना के अंतर्गत तीन महीने का विशेष अभियान में क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे है। जिसके तहत प्रशासन भवन के सभागार भवन में कर्मचारी व अधिकारियों को साइबर हाइजीन एवं सुरक्षा के बारे में संगोष्ठी के मार्फत समझाया।
इस मौके पर ऋचा भटनागर, प्रिया दिक्षीत, मुकेश बड़सीवाल, डॉ पुनित यादव, गोरव मित्तल, एनसी मोहनता, विवेक शर्मा, ऋषभ कुमार, राजवर्दन जोरवाल, राजा आशीष, पियूष खिंची, रिचा, प्रिया दीक्षित, कुलदीप सैनी, दाऊदयाल शर्मा, सौरभ चतुर्वेदी आदि ने संगाष्ठी में भाग लिया।