चूरू : चूरू शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने एवं आमजन की भागीदारी बढाने के उद्देश्य से चूरू नगर परिषद की ओर से विशेष नवाचार के तहत 22-23 अक्टूबर को वॉल पेन्टिग प्रतियोगिता आयोजित होगी।
नगर परिषद कमिश्नर अभिलाषा सिंह ने बताया कि वॉल पेन्टिग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों के लिए नगरपरिषद् चूरू द्वारा गूगल लिंक जारी किया गया है। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 21 हजार, द्वितीय को 15 हजार तथा तृतीय को 11 हजार नकद दिए जाएंगे। चतुर्थ व पंचम स्थान पर रहने वाले प्रतियोगियों को पांच-पांच हजार रुपए की पारितोषिक राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
इच्छुक प्रतिभागी नगरपरिषद् चूरू की फेसबुक आईडी व इंस्टाग्राम आईडी पर जाकर गूगल फार्म लिंक/बारकोड स्कैन कर 16 अक्टूबर 2024 तक ऑन लाईन आवेदन कर सकते हैं। निकाय स्तर पर गठित कमेटियों द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों की छंटनी व स्क्रीनिंग का कार्य 9 अक्टूबर तक संपादित किया जायेगा। 22 अक्टूबर 2024 को प्रातः 7.00 बजे निकाय स्तर पर गठित कमेटी द्वारा उपस्थिति प्रतिभागियों के सामने वॉल पेन्टिग स्थल व पेन्टिग की थीम का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। वॉल पेन्टिग प्रतियोगिता 22 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 3 बजे तक रहेगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए पेन्टिग से संबंधित समस्त सामग्री मय कलर की व्यवस्था के साथ-साथ भोजन, पानी, छाया इत्यादि की व्यवस्था नगरपरिषद् स्तर से की जायेगी। नगरपरिषद् द्वारा प्रतियोगिता के चिन्हित स्थल के लिए एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जायेगा व मोबाईल टीम का गठन किया जायेगा। प्रभारी द्वारा प्रतियोगिता स्थल पर किसी भी प्रतिभागी को पेन्टिग सामान व भोजन, पानी इत्यादि की व्यवस्था मोबाईल टीम से संपर्क कर की जायेगी। निकाय स्तर पर गठित कमेटी द्वारा प्रतियोगिता स्थलों का दौरा कर श्रेष्ठ 5 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा।
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ 05 प्रतिभागियों को चूरू के नेचर पार्क के ओपन मंच पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। नगरपरिषद् आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए परिषद् द्वारा ऎसे स्थलों का भी चयन किया गया है, जहां बहुत गंदगी रहती है। उन स्थलों पर समुचित साफ-सफाई एवं रंग रोगन एवं पेन्टिग करवाकर उन्हे गंदगी से मुक्त करवाया जायेगा।