[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सालासर बालाजी मेले के लिए मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सालासर बालाजी मेले के लिए मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त

सालासर बालाजी मेले के लिए मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त

चूरू : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी कर जिले के सालासर बालाजी मेले के लिए मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

जारी आदेशानुसार 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के दौरान सालासर बालाजी मेले में प्रतिवर्ष की भांति श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पेयजल, विद्युत, यातायात, चिकित्सा, संचार एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की आपूर्ति व्यवस्था तथा आवास व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सुजानगढ़ एडीएम को संपूर्ण मेला क्षेत्र के लिए, सुजानगढ़ एसडीएम को सालासर धाम मंदिर परिसर से पश्चिम के क्षेत्र, पाकिर्ंग व्यवस्था एवं तालाब क्षेत्र के लिए तथा सालासर नायब तहसीलदार को सालासर धाम मंदिर क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

निर्देशानुसार सुजानगढ़ नायब तहसीलदार नेशनल स्काउट गाइड दल, नेशनल कैडेट कोर तथा पटवारी व सहायक कर्मचारी सहित उपस्थित रहकर व्यवस्था सुनिश्चित करने में सहयोग करेंगे। नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए निरंतर भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसी के साथ सुजानगढ़ एडीएम के नियंत्रण व निर्देशन में निरंतर 24 घंटे मेला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। इस दौरान हनुमान सेवा समिति व सालासर धाम विकास समिति आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles