जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर आज जमीयत उलमा-ए-हिन्द जिला इकाई चूरू की तरफ से मुफ्ती इरशाद कासमी व गोस मोहम्मद खान के नेतृत्व में ईशनिंदा करने वाले यति नरसिंहानंद महाराज के खिलाफ राष्ट्रपति महामहिम के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि 29 सितम्बर को गाज़ियाबाद में एक कार्यक्रम में यति नरसिंहानंद महाराज ने पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के बारे में घृणास्पद और बेहद अपमानजनक भाषण दिया था। ज्ञापन में आगे बताया गया कि यह घृणास्पद भाषण बहुसंख्यक समुदाय को भड़काने, हिंसा भड़काने और शांति को भंग करने की क्षमता रखता है। इस अपमानजनक भाषण से मुस्लिम समुदाय को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में यति नरसिंहानंद महाराज के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में मौलाना अब्दुल जबार, मोहम्मद अली पठान, इंसानियत एकता सेवा समिति के संस्थापक करामत खान,मुशताक खान, एडवोकेट जावेद खान, मुफ्ती अब्दुल वहाब, एडवोकेट आबिद बहलीम, अज़ीज़ खान पार्षद , खालिद पार्षद, आजम गौरी, आवेश कुरैशी, हाफिज अब्दुल सतार, मुफ्ती शफीक, जाकिर खान केके, कारी ताहिर, मौलाना शमीम, जमील नीलगर, जाफर खान, अखतर खान रुकन खानी, कारी शबीर, अब्दुल जबार, मकसूद खान, फारूक सिकरिया, मोहम्मद सलीम, मौलाना अब्दुल वाहिद आदि मौजूद रहे।