[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झरिया में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झरिया में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

ग्रामीण क्षेत्र में प्रतियोगिता होने पर ग्रामीण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है : मुस्ताक खान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : ग्राम झारिया के खेल मैदान पर राज्यस्तरीय एकल ग्रामीण रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के भव्य आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुस्ताक खान प्रदेश सचिव पीसीसी, अध्यक्षता युवा नेता मो लतीफ तंवर व सरपंच प्रतिनिधि निसार खान अति विशिष्ट अतिथि महेश ढूकिया यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव, आसिफ खान सनसिटी, पञ्चायत समिती सदस्य सुनिल मेघवाल, जिला परिषद प्रत्याशी भंवर सिंह जी, अकबर खान राणासर विशिष्ठ अतिथि पुलकित चौधरी पूर्व लोहिया कॉलेज संयुक्त सचिव, गुलजार खान युवा नेता, फरमान खान छात्र नेता के साथ फिता काटकर किया गया।

प्रदेश सचिव मुस्ताक ने कहा की रात्रिकालीन राज्यस्तरीय आधुनिक फ्लड लाइटों से सुसज्जित इस तरह की प्रतियोगिता से स्थानीय खिलाडियों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। झारिया ग्राम के गोगामेड़ी मैदान का पुराना इतिहास रहा है और यहां पारंपरिक खेलों का आयोजन पुराने समय से होता आ रहा है । सुनिल मेघवाल ने सफल आयोजन के लिए पधारे सभी अतिथियों,आयोजक मो लतीफ तंवर और उनकी टीम व सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।

सभी ग्रामवासियों सहित मो लतीफ तंवर उर्फ कारी,दाऊद व्यापारी, गुलामु खान आलमान, इंतजार खान,सरवर खान, आसिफ खान, सुनिल,रोहित, आबिद खान, वाहिद खान, वासीद, दिलशाद खान, सनाउल्लाह खान, शाहरुख खान, असलम खान, दाऊद, मुबारिक खान, कैफ खान, आरिफ खान, अनिल मीणा, इस्लाम खान आदि आये हुए अतिथियों का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। उदघाटन मैच पिथिसर व राणासर के बीच खेला गया जिसमें राणासर ने जीत दर्ज की। संचालन रिजवान खान ने किया।

Related Articles