कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत:दशोठन में शामिल होकर लौट रहे थे गांव; हादसे के बाद ड्राइवर फरार
कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत:दशोठन में शामिल होकर लौट रहे थे गांव; हादसे के बाद ड्राइवर फरार

झुंझुनूं : झुंझुनूं-मंडावा रोड पर मंगलवार रात को दुराना का बास के पास कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार महिला घायल हो गई। हादसे का शिकार हुए बाइक सवार रिश्तेदारी में दशोठन में शामिल होकर लौट रहे थे।
मंडावा थाने के एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक टोडी निवासी शंकरलाल कुमावत (55) पुत्र कुरड़ाराम कुमावत व गुढ़ागौड़जी निवासी महावीर प्रसाद घोड़ेला (56) पुत्र मूलचंद घोड़ेला रिश्तेदारी में वाहिदपुरा गए हुए थे। बाइक से लौट रहे थे। दुराना का बास के पास झुंझुनूं की तरफ से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में शंकरलाल व महावीर प्रसाद की मौके पर मौत हो गई। हादसे में कार सवार नांगली रामगढ़ सेठान निवासी अर्चना (25) घायल हो गई। जिसे बीडीके अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त किया।
शवों को बीडीके अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। इस संबंध में शंकरलाल के बेटे हितेश कुमार ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज कराया है। शंकरलाल के ससुराल में दशोठन था परिजनों के मुताबिक टोडी निवासी शंकरलाल का वाहिदपुरा में ससुराल है।
ससुराल में बच्चे के जन्म पर मंगलवार को दशोठन का कार्यक्रम था। शंकरलाल व महावीर इसमें शामिल होने गए थे। दशोठन कार्यक्रम में शामिल होकर ये बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। शंकरलाल के दो बेटे नरेंद्र व हेमंत हैं। शंकरलाल ने चौका पट्टी की दुकान कर रखी है। महावीर प्रसाद घर पर ही रहता था। उसके दो बेटे कृष्ण कुमार व मनोज कुमावत दुबई रहते हैं।