[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मतदान केन्द्रों के नाम में हुआ संशोधन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मतदान केन्द्रों के नाम में हुआ संशोधन

मतदान केन्द्रों के नाम में हुआ संशोधन

चूरू : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अनुमोदित मतदान केन्द्रों की सूची में अनुमोदन के पश्चात विद्यालयों के क्रमोन्नत हो जाने व वर्तमान भवन के नाम में परिवर्तन हो जाने के फलस्वरूप संशोधन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा द्वारा जारी आदेशानुसार संशोधन के बाद सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 82 का नाम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (बायां भाग) राजगढ़, मतदान केन्द्र संख्या 83 का नाम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (दायां भाग) राजगढ़, बूथ संख्या 142 का नाम शहीद सज्जन सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बास भरीण्ड, बूथ संख्या 214 का नाम शहीद सुरेन्द्र सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढ़ावास, बूथ संख्या 226 का नाम शहीद हरफूल राजकीय उच्च माध्यमिक(दक्षिणी भाग) जसवंतपुरा तथा बूथ संख्या 227 का नाम शहीद हरफूल राजकीय उच्च माध्यमिक (उत्तरी भाग) जसवंतपुरा  किया गया है।

इसी प्रकार तारानगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 131 का नाम शहीद सवार रामकरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बायां भाग) चंगोई तथा बूथ संख्या 132 का नाम शहीद सवार रामकरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (दायां भाग) चंगोई किया गया है।

Related Articles