गुरुकुल विद्यालय के नए भवन का लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह 9 अक्टूबर को
गुरुकुल विद्यालय के नए भवन का लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह 9 अक्टूबर को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : धर्म संघ विश्वविद्यालय धर्मार्थ न्यास की ओर से 9 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर झारिया मोरी के पास स्थित गुरुकुल विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण एवं मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा।
न्यास अध्यक्ष रमेश मरदा ने बताया कि बुधवार सवेरे 11.30 बजे होने वाले समारोह में पूज्य गुरुवर योगीराज अमर ज्योति (हिमाचल) के आशीर्वचन होंगे। समारोह को पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण, गंगानगर विधायक जयदीप बियाणी का विशेष सान्निध्य रहेगा। इस दौरान न्यास के न्यासी परमेश्वर लाल शर्मा, चंदनमल सारस्वत, एडवोकेट अरविंद शर्मा, प्रियंक ओमप्रकाश मरदा, बनवारीलाल सोती, हनुमान प्रसाद अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। समारोह की तैयारियां उत्साहपूर्वक की जा रही है।
न्यास के मंत्री एडवोकेट अभिषेक टावरी ने बताया कि नवीन भवन में तल कक्ष में करीब 9000 वर्ग फीट में 7 अध्ययन कक्ष, स्वागत कक्ष, आचार्य कक्ष, शिक्षक कक्ष, प्रशासन कक्ष, हवन कक्ष, योग कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, रसोई घर, भोजनालय, क्रीड़ा कक्ष का निर्माण किया गया है। प्रथम मंजिल में 6 हजार वर्ग फीट में 100 विद्यार्थियों के लिए आवास स्थान, प्रबंधक कक्ष एवं पुस्तकालय का निर्माण किया गया है। करीब 2500 वर्ग फीट में मंदिर एवं आध्यात्मिक कक्ष का निर्माण किया गया है। खेलकूद के लिए करीब 13000 वर्ग फीट का खुला मैदान है।
न्यास के कोषाध्यक्ष जगदीश सराफ ने बताया कि गुरुकुल विद्यालय की स्थापना 1972 में ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी शिवानंद सरस्वती की प्रेरणा और स्मृति शेष भागीरथ प्रसाद मरदा के अतुल्य योगदान से हुई। विद्यालय बिना किसी भी तरह के सरकारी अनुदान के, शिक्षा प्रेमी अनुदान दाताओं के सहयोग से निरंतर 50 वर्षों से चल रहा है। विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास, वस्त्र व भोजन के साथ आचार्य तक की शिक्षा दी जाती है। विद्यालय वैदिक शिक्षा एवं भारतीय संस्कृति के प्रवाह का एक महत्त्वपूर्ण स्थान है।