[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सामाजिक कल्याण सप्ताह का कार्यक्रम हुआ शहर से बाहर दिव्यांग जन मैं नाराजगी अधिकारियों को करवाया अवगत अख्तर खान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सामाजिक कल्याण सप्ताह का कार्यक्रम हुआ शहर से बाहर दिव्यांग जन मैं नाराजगी अधिकारियों को करवाया अवगत अख्तर खान

सामाजिक कल्याण सप्ताह का कार्यक्रम हुआ शहर से बाहर दिव्यांग जन मैं नाराजगी अधिकारियों को करवाया अवगत अख्तर खान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर सामाजिक सप्ताह के तहत् सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने दिव्यांग जनों का कार्यक्रम शहर से चार किलोमीटर दूर किया जिसकी सुचना किसी भी दिव्यांग तक को नहीं दी गई । जैसे ही कार्यक्रम की सूचना लगने पर राॅयल विकलांग विकास संस्थान चूरू प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान रूकनखानी के नेतृत्व में दिव्यांग जनों ने उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़ का आफिस में घेराव कर दिया। जिसको लेकर अधिकारियों से वार्ता की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम शहर के बीच में करवाएं जाने कि बात कही प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान रूकनखानी ने कहा दिव्यांग जनों के साथ विभाग कोई समन्वय स्थापित नहीं करते हैं बिना दिव्यांग जनों को सुचना दिए कार्यक्रम आयोजित कर दिया जाता है अनुजा निगम द्वारा दिव्यांगों को लोन नहीं दिया जाता पिछले चार-पांच महीने से पालनहार कि किस्त बकाया पडी है मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लोन के लिए दिव्यांग बैंकों के चक्कर लग रहे हैं पेंशन तीन महीने से बकाया है अधिकारीयों से वार्ता में शामिल ओमप्रकाश रथ आप कस्वां, जहिर अब्बास, कालू मोहम्मद, मेवा सिंह, जुगनू भाटी, गणेश सोनगरा, राकेश कुमार, सफिक कुरेशी, नबील भाटी, तेजपाल, जावेद खान आदि मौजूद थे।

Related Articles