चूरू में धूमधाम से मनाया जायेगा डांडिया महोत्सव
लोक कलाकार सीमा मीश्रा बिखेरेगी स्वरलहरीयां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर कैरियर ग्रुप ऑफ एज्युकेशन द्वारा प्रायोजित एवम् केशव इंवेन्ट द्वारा आयेजित डांडिया नृत्य महोत्सव 10 अक्टुबर को पारखो के नोहरे में धुमधाम से मनाया जायेगा। इस संदर्भ में आज कैरियर कॉलेज में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें कैरियर ग्रुप के डायरेक्टर अमीलाल, सिंगापुर हब से अजय वीर जांगिड़, ऐथर इलेक्ट्रिक स्कूटी से दिपक जांगिड़, टैगोर पब्लिक स्कूल के लक्ष्मीकांत औझा, परिधान बूटिक, सीटी लाईट ज्वैलर्स के हितेश सोनी, समृद्वि आरएएस क्लासेज से रवि आर्य, आन्नदन मोबाईल से पंकज अग्रवाल, किरोड़ीवाल प्लाईवुड एण्ड हार्डवेयर के प्रतिनिधि, पीसी गिप्ट गैलेरी के प्रकाश सैनी, सर्राफ सैनेटरी हाउस से राहुल, रेखा राजोतिया, ब्रहमानंद राजोतिया,राकेश थालोड़, मनरूप सिंह, सुरेश कुमार, हनुमान मचस्थ रहे।
इस अवसर पर इस इवेन्ट के पोस्टर का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में आर.जे. ग्रेसी ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थान की सुप्रसिद्व गायिका सीमा मीश्रा की स्वर लहरियां बिखेरेगी। इसके अलावा साथ ही डीजे नीया के गाने का मस्ती भरा अनुभव होगा। उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम चूरू मे लगातार दुसरी बार हो रहा है। जिसमें भारतीय संस्कृति विशेष रूप से नवरात्रा महापर्व पर हमारी सांस्कृतिक पहचान को आमजन तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा महिलाओं एवम् बच्चियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन आरजे ग्रेसी आरजे रामा और आरजे राहुल करेगे। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक कैरियर ग्रुप ऑफ एज्युकेशन है वही सह प्रयोजक के रूप में सिंगापुर बिजनेश हब, ऐथर इलेक्ट्रिक स्कूटी, टैगोर पबिल्क सेकेण्डरी स्कूल, परिधान बुटिक, आनन्दन मोबाईल सोप, सीटी लाईट ज्वैलर्स, स्मृद्वि कोचिंग क्लासेज, किरोड़ीवाल प्लाईवुड और हार्डवेयर, सर्राफ सैनेटरी हाउस, पीसी गिप्ट गैलेरी होगी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कैरियर ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के डायरेक्टर अमीलाल धेतरवाल ने सभी का स्वागत किया एवम् कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में पंकज अग्रवाल, प्रकाशचन्द सेनी, प्रवीण सैनी, विनोद सैनी, राहुल,यश सैनी, पार्षद कुलदीप तंवर, मदनगोपाल बालाण, संदीप जांगिड़, अतुल सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।