विप्र फाउंडेशन ज़िला कार्यकारणी का एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न
सामाजिक सरोकार कार्यों को करने का लिया निर्णय

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित सोती भवन में विप्र फाउंडेशन की ज़िला कार्यकारणी का सम्मेलन विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव मुकेश शर्मा रामपुरा, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सुनील मिश्रा, प्रदेश महामंत्री अरविंद गौड़, जिलाध्यक्ष शंभु दयाल शर्मा, सरक्षक बाबुलाल शर्मा, महेन्द्र दाधीच, डॉ महेश शर्मा, श्याम सुन्दर पारीक , महिला जिलाध्यक्ष जय दाधीच के सानिध्य मे सम्पन हुआ।
सर्वप्रथम अतिथियों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया तत्पश्यात विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने आगामी होने वाले अनेक कार्यक्रमो की जानकारी दी जिसमे भारतीय सनातन संस्कृति के अनुसार तीज त्यौहार, होली, दीपावली गणगौर, पितृ तर्पण, कन्यापूजन सामुहिक जनेऊ धारण करना,रक्त दान शुगर, बल्ड रक्तचाप, वृक्षारोपण जैसे सामाजिक सरोकार कार्यों के शिविर लगाएं जाने की जानकारी दी। कार्यकारणी सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव मुकेश शर्मा रामपुरा ने कहा कि ब्राह्मणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी पूरी तरह से नही है जिससे विप्र समाज लाभ से वंचित रह जाते है इसलिए उन्हे योजना की जानकारी दी जाकर योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम विप्र फाउंडेशन कार्यकर्ता करेगा। उन्होने विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ता को गांव ढाणी में अंतिम छोर पर निवास कर रहा हरेक विप्र बंधु की सहायता करने की आवश्यकता जताई। उन्होने कहा कि विप्र बंधुओ को संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी।इस अवसर उन्होने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष शंभु दयाल शर्मा के कार्यो की प्रशंसा की ।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिक्षाविद बाबूलाल शर्मा ने विप्र समाज के प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने वाले प्रतिभागी को सफलता प्राप्त करने के लिए उचित मार्गदर्शन दिए जाने के साथ साथ पुस्तकालय से पठन सामग्री उपलब्ध करवाए जाने पर बल दिया। सरक्षक महेंद्र दाधीच ने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने में एक दूसरे का सहयोग करने का आह्वान किया साथ ही विप्र समाज कल्याण के लिए उचित फंड तैयार करने को कहा। वरिष्ठ डॉ महेश शर्मा ने सरकारी योजनाओं के विभिन्न कार्ड व दस्तावेज तैयार करवाने में विप्र फाउंडेशन की भुमिका की आवश्यकता जताई , युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने विप्र समाज उत्थान के लिए पीड़ित व कमज़ोर वर्ग की हरेक समय मदद करने के लिए तैयार रहने पर जोर दिया । विप्र फाउंडेशन की महिला जिलाध्यक्ष जय दाधीच ने आपसी तालमेल से संगठन में काम कर हरेक विप्र बंधु की सहायता करने को कहा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शंभु दयाल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया इससे पूर्व अतिथियों को वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शर्मा, महेश मिश्रा, कृष्ण कांत महर्षि, राम शर्मा, राजेश सोती, जय कुमार, दीपक शर्मा, पवन कुमार शर्मा, रामवतार शर्मा, विजय लक्ष्मी पारीक रजत शर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया चूरू तहसील अध्यक्ष राम शर्मा, सादुलपुर चिरंजी लाल शर्मा,सरदार शहर वैध महेंद्र शर्मा, रतन गढ़ रमाकांत,तारानगर राधेश्याम शर्मा, साहवा कृष्ण बोहरा सिधमुख अंजनी कुमार इंदौरिया सुशील लाटा, संदीप पाटिल पधाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहें। मीडिया प्रभारी डॉ श्रवण शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन सरदार शहर में व तारानगर में अक्टूबर माह में प्रतिभा सम्मान समारोह होगा।सम्मेलन का संचालन विप्र फाउंडेशन के महामंत्री कृष्ण कांत महर्षि व पवन शर्मा ने किया ।