[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरकारी स्कूल में प्राइवेट-टीचर ने स्टूडेंट को डंडे से पीटा:रोते हुए घर पहुंचा; प्रिंसिपल बोला- टीचर ग्रामीणों ने लगवाया था, अब हटा देंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

सरकारी स्कूल में प्राइवेट-टीचर ने स्टूडेंट को डंडे से पीटा:रोते हुए घर पहुंचा; प्रिंसिपल बोला- टीचर ग्रामीणों ने लगवाया था, अब हटा देंगे

सरकारी स्कूल में प्राइवेट-टीचर ने स्टूडेंट को डंडे से पीटा:रोते हुए घर पहुंचा; प्रिंसिपल बोला- टीचर ग्रामीणों ने लगवाया था, अब हटा देंगे

बाड़मेर : बाड़मेर के एक सरकारी स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बच्चे की बिना किसी वजह पिटाई कर दी गई और उसकी पीठ पर डंडे से वार किए गए, जिससे उसकी पसलियों तक में चोट आई।

मामला बाड़मेर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बांदरों की ढाणी का है। सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते प्रिंसिपल की ओर से स्कूल समिति की अनुशंसा पर प्राइवेट टीचर ओमप्रकाश की नियुक्ति की गई है।

परिजनों ने बताया- 9वीं क्लास में पढ़ने वाला उनका बेटा रोज की तरह आज भी स्कूल समय पर गया। जब वह स्कूल से रोता हुआ लौटा तो उससे पूरी जानकारी ली। मासूम ने बताया कि स्कूल में गणित के टीचर ओमप्रकाश ने बिना वजह उसे लकड़ी के डंडे से पीटा, जिससे उसकी पसलियों पर गंभीर चोट आई है।

परिजन बोले- बच्चा फिजिकली वीक, फिर भी मारपीट की

परिजनों का कहना हैं कि हमने स्कूल में सबको बताया था कि बच्चा फिजिकल रूप से कमजोर है। उसकी आंखों का और पसलियों का इलाज चल रहा है। लेकिन फिर टीचर ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। बच्चे के पीठ पर डंडे के निशान है। हालांकि परिजन शिकायती पत्र लेकर कलेक्टर कार्यालय भी पहुंचे, लेकिन ज्ञापन दिए बिना ही लौट गए।

प्रिंसिपल बोले- ग्रामीणों की सहमति से लगाया, अब हटा देंगे

प्रिंसिपल शंकर सिंह का कहना है कि स्कूल में गांव वालों की सहमति से एसएमसी समिति के तहत प्राइवेट टीचर ओम प्रकाश को लगाया गया था। मैं जुलाई में यहां पर पोस्टेड हुआ। इससे पहले ही इस टीचर को यहां लगाया हुआ है। स्टूडेंट पहले से बीमार था। टीचर ने चांटा मार दिया होगा। हम इस टीचर को हटा देंगे।

हालांकि देर शाम परिजनों और टीचर के बीच समझाइश से सुलह हो गई, जिसके बाद परिजनों ने ज्ञापन नहीं सौंपा और न ही कार्रवाई की अनुशंसा की।

Related Articles