प्रदेश अध्यक्ष से मिले डॉ. मालानी, हुई काफी विषयों पर चर्चा
प्रदेश अध्यक्ष से मिले डॉ. मालानी, हुई काफी विषयों पर चर्चा

झुंझुनूं : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद मदन राठौड़ से जयपुर स्थित निवास पर भाजपा युवा नेता व समाजसेवी डॉ. मधुसुदन मालानी ने मुलाकात की। इस मौके पर डॉ. मालानी ने राठौड़ को अपने द्वारा लिखित पुस्तकों का सैट भेंट किया। राठौड़ ने डॉ. मालानी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि छोटी सी उम्र में समाजसेवा का बीड़ा उठाकर डॉ. मालानी भाजपा को मजबूत बनाने के लिए भी कोशिश कर रहे है। उन्होंने डॉ. मालानी से भाजपा के सदस्यता अभियान के अलावा प्रस्तावित उप चुनावों की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। इस मौके पर डॉ. मालानी ने झुंझुनूं जिले से जुड़ी कई समस्याओं से भी राठौड़ को अवगत करवाया। जिस पर राठौड़ ने आश्वस्त किया है कि झुंझुनूं जिले के सर्वांगिण विकास के लिए भाजपा की दोनों सरकार कृत संकल्पित है।