[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करने होंगे दस्तावेज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करने होंगे दस्तावेज

एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करने होंगे दस्तावेज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग झुंझुनूं की संयुक्त निदेशक ने बताया कि वित्त सचिव (व्यय) महोदय के निर्देशानुसार एनपीएस लीगेसी राशि के लेजर तैयार कर एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड किये जाने हैं। जिले के ऎसे सभी राज्य कार्मिक जो 01 जनवरी 2004 के पश्चात तथा 31 मार्च 2012 से पहले राज्य सेवा में नियुक्त हुए हैं, अपनी एनपीएस की प्रथम कटौति से लेकर 31 मार्च 2012 तक का जीए-55, एनपीएस पासबुक डीडीओ से प्रमाणित करवा कर एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाईन ई-बैग में अपलोड करावें और राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय झुंझुनूं में सूचना देवें। ताकि सभी कार्मिकों की एनपीएस राशि की कटौति को एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से यह अपेक्षित है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से आगामी दो दिवस में एनपीएस पासबुक, जीए-55 पोर्टल पर ईबैग में अपलोड करवाया जाना सुनिश्चित करावें।

Related Articles