खानपुर : खानपुर में घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गुरुवार शाम को पुलिस ने वारदात में सहयोग करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों में एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर का मामा है।
थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि महिला की हत्या के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव व उसके रिश्तेदार नोरंगलाल को दोबारा से चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसके मामा व एक अन्य आरोपी के वारदात में शामिल होने की जानकारी सामने आई। जिस पर एसपी शरद चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली महिला की हत्या के मामले में शामिल दो आरोपी थाना क्षेत्र में आए हुए है।
जिस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर कलाखरी निवासी सुनील कुमार पुत्र कांशीराम व नयानगर बेसरड़ा खेतड़ी निवासी कैलाश पुत्र मातादीन को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर की शाम को खानपुर निवासी सजना देवी पत्नी वेदप्रकाश की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सातड़िया निवासी उमेश यादव, कलाखरी निवासी नोरंगलाल यादव व ढाणी पिठौला निवासी विकास उर्फ कोला, सतीश उर्फ मुसिया,आकाश उर्फ जेडी व मोनूपाल उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने हत्या की वारदात में काम में ली बोलेरो गाड़ी व मुख्य आरोपी उमेश यादव की निशान देही पर उसके फार्म हाउस से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए थे। हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव के पिता सातड़िया निवासी हरफूल सिंह यादव व सजना देवी के पति वेदप्रकाश के बीच रूपए का लेनदेन था। 26 अक्टूबर 2021 को सांतड़िया के पास खेतों में बने फॉर्म हाउस पर वेदप्रकाश ने अपने दो साथियों के साथ हिस्ट्रीशीटर के पिता की हत्या कर दी। हिस्ट्रीशीटर उमेश अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए 18 सितंबर की शाम को अपने साथियों के साथ खानपुर आकर वेद प्रकाश की पत्नी सजना देवी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार पर छह तथा कैलाश चंद पर एक मामला दर्ज हैं। इस दौरान टीम में डीएसपी नोपाराम भाकर, थानाधिकारी कैलाश चंद यादव, एएसआई विद्याधर शर्मा, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, विकास कुमार आदि शामिल थे।