[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोबरा को पकड़ा तो पेट से जिंदा निकले चूहे VIDEO:अलवर में एक होटल की कीचन से पकड़ा सवा 4 फीट का कोबरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कोबरा को पकड़ा तो पेट से जिंदा निकले चूहे VIDEO:अलवर में एक होटल की कीचन से पकड़ा सवा 4 फीट का कोबरा

कोबरा को पकड़ा तो पेट से जिंदा निकले चूहे VIDEO:अलवर में एक होटल की कीचन से पकड़ा सवा 4 फीट का कोबरा

अलवर : अलवर शहर के निकट कटीघाटी के पास स्थित एक होटल की कीचन में कोबरा आ गया। जिसे रेस्क्यू करने वाली टीम ने पकड़ा तो कोबरा के पेट से जिंदा चूहे निकले। यह देख वाइल्ड लाइफ रिसर्च एंड रेस्क्यू सेंटर की टीम भी चौक गई। उन्होंने भी ऐसा पहली बार देखा कि सांप के निगलने के बाद चूहे पेट से जिंदा निकले हैं।

वाइल्डलाइफ रिसर्च एंड रेस्क्यू सेंटर टीम के अध्यक्ष विवेक जसाईवाल ने बताया कि गुरुवार शाम को सूचना मिली कि कटी घाटी के पास एक होटल की कीचन में कोबरा है। उसके बाद होटल पहुंचे। वहां से कोबरा को पकड़ा। कोबहरा का बीच का हिस्सा कुछ फूला हुआ था। जिससे लगता कि कोबरा ने कुछ निगला हुआ है। कोबरा को पकड़ने के बाद धीरे-धीरे करके उसके पेट से चूहे के बच्चे बाहर आए। दो बच्चे और एक पॉलिथीन कोबरा ने उगली। खास चौकाने वाली बात यह रही है कोबरा के पेट से दो चूहे बाहर आए। दोनों जिंदा निकले। बाहर निकलने पर चूहे के बच्चे हलचल करने लग गए। जिससे पता चला कि वे जिंदा हैं।

होटल से कोबरा को रेस्क्यू करने वाले विवेक। कुछ देर बाद कोबरा ने चूहे बाहर उगले।
होटल से कोबरा को रेस्क्यू करने वाले विवेक। कुछ देर बाद कोबरा ने चूहे बाहर उगले।

रेस्क्यू करने वाली टीम में गजेंद्र सैनी , सूरज राजपूत, कपिल सैनी , अमित बबेरवाल , मयंक खुराना , साजन मल्होत्रा , भीम , भानु आदि शामल रहते हैं। शहर के अलावा जिले और बाहर से कहीं भी किसी भी तरह का सांप मिलने पर इनकी टीम को सूचना दे सकते हैं। ये टीम सांप सहित जंगल के जीवों को रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ती है।

Related Articles