[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-बुहाना-पचेरी कलां : मारपीट कर रूपये छीनने के वक्त घटना से फरार चल रहा शेष आरोपी राधेश्याम निवासी सोहली को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्राइमझुंझुनूंबुहानाराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-बुहाना-पचेरी कलां : मारपीट कर रूपये छीनने के वक्त घटना से फरार चल रहा शेष आरोपी राधेश्याम निवासी सोहली को किया गिरफ्तार

मारपीट कर रूपये छीनने के वक्त घटना से फरार चल रहा शेष आरोपी राधेश्याम निवासी सोहली को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-बुहाना-पचेरी कलां : महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चंद्र दता पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्द्रेशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा0 तेजपाल सिह एवं मुकेष चोधरी वृताधिकारी वृत बुहाना के निकट सुपरवीजन में मन बनवारीलाल उ0नि0 थानाधिकारी थाना पचेरी कलां द्वारा गठित टीम द्वारा कायर्वाही करते हुए मारपीट कर रूपये छीनने का वक्त घटना से फरार चल रहा शेष आरोपी राधेश्याम को गिरफतार किया गया ।

  • घटना का विवरण मुकदमा

मुस्तगीस मोनु कुमार पुत्र श्री मुखराम उम्र 23 साल जाति अहिर निवासी सोहली ने दिनांक 15.07.2022 को थाना पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट आशय की दर्ज करवाई कि। आज करिब 3.00 पीएम के आस पास में मोटरसाईकल से जयसिह पुत्र जयनारायण जाति प्रजापत को साथ लेकर छापड़ा में गया वहां पर जयसिंह के लड़को के साथ पप्पू पुत्र रामप्रताप एंव राधेश्याम पुत्र बुधराम जाति अहिर निवासी सोहली दोनो मिलकर अशोक पुत्र जयसिंह के साथ थाप मुक्को एवं डंडे से मारपीट कर रहे थे हमने उनको मना किया तो हमारे साथ भी थप्पड मुक्की की एंव जान से मारने की धमकी दी। में डर के मारे वहां से भाग गय मेरी मोटरसाईकल वही छूट गयी थी। जिसको उन दोनों ने तोड़-फोड करके मेरी मोटरसाईकल का नुकसान कर दिया तथा अशोक ढाणी सोहला से रूपयें लेकर आया था, उनको भी उन लोगो ने छिन लिये। तथ मुझे जान से मारने की धमकी दी रिपोर्ट करता हूँ, कानूनी कायर्वाही करे।

रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 104/22 धारा 323, 341, 382,427,506,34 भादस में दर्ज कर तफतीश नरेश कुमार सउनि अनुसंधान अधिकारी के जिम्मे की गई।

  • पुलिस टीम द्वारा कायर्वाही

दौराने अनुसंधान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । परिवादी व अन्य के बयान लेखबद्व किये गये । अनुसंधान से अनुज उर्फ पप्पू पुत्र रामप्रताप जाति अहीर उम्र 28 साल निवासी सोहली मे शामिल होना पाया जाने पर गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया तथा शेष आरोपी राधेश्याम पुत्र बुधराम जाति अहीर उम्र 28 साल निवासी सोहली थाना पचेरी कला को आज गिरफ्तार किया गया ।

  • गठित टीम का विवरण
    बनवारीलाल उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरी कलां
    नरेश कुमार एएसआई पुलिस थाना पचेरीकलां
    राजेंद्र कानि 1097 पुलिस थाना पचेरीकलां
    निहालसिह कानि 471 पुलिस थाना पचेरीकलां
  • गिरफ्तार शुदा मुलजिम

राधेश्याम पुत्र बुधराम जाति अहीर उम्र 28 साल निवासी सोहली थाना पचेरी कलां

  • अपराधिक रिकॉर्ड

क्र0स0 मु0न0 धारा नाम थाना नतिजा
01 24/2019 14,19/54 राज आब अधि0 आबकारी थाना खेतडी चालान
02 57/2020 341,323,427,451,506 भादस पचेरी कला चालान
03 173/2019 143,341,323,379,427 भादस पचेरी कला चालान
04 181/2019 341,323,392,34 भादस पचेरी कला चालान
05 19/2022 14,19/54 राज आब अधि0 पचेरी कला चालान

  • विशेष योगदान

निहालसिह कानि 471 थाना पचेरी कलां
राजेन्द्र कानि 1097 थाना पचेरी कलां

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *