[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

25 जनों को स्वच्छता किट वितरण की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

25 जनों को स्वच्छता किट वितरण की

25 जनों को स्वच्छता किट वितरण की

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के सौजंय से चलाएं जा रहे स्वच्छता पखवाडे के तहत भारतीय खान ब्यूरों अजमेर क्षेत्र के तत्वाधान में गोठड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय में स्वच्छता किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीड़ी गुप्ता थे। अध्यक्षता समाज सेवी हरीराम गुर्जर ने की। जीड़ी गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत का सपना था, यह सपना तब ही पुरा हो सकता है जब हम सब अपने आस-पास की जगह को स्वच्छ व साफ रखे एवं स्वयं भी स्वच्छ रहे। डा. गोपाल राठी ने बताया कि 25 जरूरत मंदों की स्वच्छता किट वितरण की।

फोटो: खेतड़ी नगर। गोठड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय में स्वच्छता किट वितरण करते

इस मौके पर की एस गुहा, एसएम अली, वीके इंद्रा, ओफिर्सस एशोसिएशन अध्यक्ष सवाईसिंह सिराधना, विपिन शर्मा, नागेश राजपुरोहित, जगदीश सोढा, ऋचा भटनागर, इंद्रा कुमार, पार्वती देवी, विनायक साहू, मुन्ना लाल जैदिया, नारायणलाल, गोपालसिंह, मनोज लमोरिया आदि मौजूद थे।

Related Articles