महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया श्रमदान व पौधारोपण
महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया श्रमदान व पौधारोपण

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के सौजंय से बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। केसीसी कार्यपालक निदेशक जीड़ी गुप्ता ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जीड़ी गुप्ता ने कर्मचारियों व अधिकारियों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा, स्वच्छता और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। इस दौरान केसीसी प्रशासन भवन परिसर में एक घंटे तक श्रमदान किया साथ ही खेतड़ी खदान के पंप हाऊस परिसर के सामने पौधारोपण कर सार संभाल की जिम्मेदारी ली। मयुख चटर्जी व विपिन शर्मा ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर एस गुहा, सजू सी सेम, मयुख चटर्जी, एसएम अली, राहुल सिन्हा रॉय, वीके इंद्रा, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, केसीएमएस महामंत्री श्यामलाल सैनी, ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, डा. दीपिका खुराना, डा. गोपाल राठी, विपिन शर्मा, जगदीश सिंह सोढा, नागेश राजपुरोहित, राजेश डाढेल, राजवीर, सुनील कटेवा, सुनिल कटारिया, भूपेश भंबोरिया, विनायक साहु, राजा आशीष, ऋचा भटनागर, इंद्रा कुमार, पार्वती, मुन्ना लाल जेदिया, घनश्याम दास, जगदीश जोशी, पार्वती, मनोज, कुलदीप सक्सेना, महेश कुमार आदि ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।