कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर जयंती मनाई
कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर जयंती मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने श्रद्वांजलि अर्पित कर मनाई। इस अवसर पर चूरू शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर ने कहा कि गांधी जयंती को अन्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उन्होने कहा कि गांधी ने अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजाद कराने की लडाई का नेतृत्व किया था। अहिंसक विरोध का उनका सिखाया सबक आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है। सत्य, अहिंसा, शांति और समानता जैसे उनके विचारों को आज चुनौती दी जा रही है, लेकिन हम बापू द्वारा सिखाए गए मूल्यों का पालन करके इससे लड रहे है।
इस अवसर पर चूरू देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों, सच्चाई और अहिंसा का अनुसरण करना चाहिए। हमे गांधीवादी मार्ग अपनाना चाहिए जो न केवल भारत बल्कियह मानव जाति के उद्वार का एकमात्र मार्ग है। उन्होने कहा कि पूरे विश्व को सत्य, अहिंसा, शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रणेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार और आदर्श आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है।
इस दौरान अजीज खान दिलावरखानी, नारायण बालाण, विमल शर्मा, शेर खां मलखाण, बालीबाई, कृष्ण सुन्डा, खालिद कुरेशी, सोहनलाल मेघवाल, असलम खान मोयल, विनोद खटीक, आरिफ रिसालदार, शंकर डाबला, फारूक चौहान, विनोद कुमार सैनी, समीउल्लाह गौरी, जगदीष मेघवाल, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, डूंगरसिंह उंटवालिया, बाबुमंत्री, नौमान सयैद, इस्माईल भाटी, तारिख नागौरी, सोयल डीके, रामचन्द्र सुन्डा, शाहरूख खान, नवाब खां हवलदार, पूर्णाराम सैनी, महबूब खान, सुलेमान मणियार, सबीर खां, आबीद खान, आबीद खान मोयल, अरसद खान, सदीक लीलगर, युसुफ लुहार, सूर्यप्रकाश वर्मा, अनीस खान, गोविन्द, नब्बू खां सहित सैकडों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजुद रहें।