स्कूल में हुआ निपुण मेले का आयोजन
स्कूल में हुआ निपुण मेले का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिमला के प्रांगण में बुधवार 2 अक्टूबर को प्रिंसिपल डॉ जगदीप यादव की अध्यक्षता में गांधी जयंती के अवसर पर निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम शिमला पंचायत में स्थित सभी विद्यालयों के कक्षा 1से 5 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तथा अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चार्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। छात्रों ने एक से बढ़कर एक सुंदर मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया। निपुण मेले में सर्वप्रथम गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। निपुण मेले में सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जगदीप यादव ने कहा कि राज्य सरकार का मानना है कि हम समय-समय पर जो मेले आयोजित करते हैं उनसे विद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखर के सामने आती है तथा वो अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हैं तथा उनके मन में भी अपनी कलाओं का प्रदर्शन करने की इच्छा रहती है सरकार समय-समय पर ऐसे मेलो का आयोजन कर बच्चों को प्रोत्साहित करती है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य व छात्र छात्राएं मौजूद थे।