निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 190 लोगों ने उठाया लाभ
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 190 लोगों ने उठाया लाभ

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के तत्वाधान में सीएसआर योजना के तहत सोमवार को केसीसी अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यापालक निदेशक जीड़ी गुप्ता ने विधिवत रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में केसीसी महाप्रबंधक (खदान) पीड़ी बोहरा, एस गुहा, मयुख चटर्जी, एसएम अली, वीके इंद्रा, विपिन शर्मा, ओफिसर्स एसोशिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, डा. दिपीका खुराना मौजूद थे।
जीड़ी गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट सीएसआर योजना के तहत इस प्रकार के शिविर लगाते रहते है, उन्होंने कहा कि जन सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता।
डॉ. दिपीका खुराना ने शिविर के दौरान टीबी के बारे में समझाते हुए कहा कि 15 दिनों से लगातर खासी आती है तो तुरंत जांच करवाएं।
शिविर प्रभारी ऋचा भटनागर ने बताया कि सोमवार सुबह दस बजे से दो बजे तक जयपुर हार्ट एंड जनरल अस्पताल नारनौल की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क जांच की गई। शिविर में ह्रदय रोग, मधुमेह, श्वास रोग विशेषज्ञ डा. एसएस यादव, डा. ओवेश, डा. तरूण राव, डा. दिपीका खुराना, डा. भानु, डा. स़रज मीणा, डा. रक्ष्मी द्वारा निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया। शिविर के दौरान 190 लोगों की निशुल्क जांच कर दवा वितरण की गई। इस मौके पर नागेश राजपुरोत, इंद्रा कुमार, महेंद्र सैन, सतवीर चौधरी, मुरारी शर्मा, मनोज लमोरिया, पार्वती देवी, करण, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।