एचसीएल में आचरण नियम, प्रणालियां और प्रतिक्रियाएं विषय पर हुई संगोष्ठी
एचसीएल में आचरण नियम, प्रणालियां और प्रतिक्रियाएं विषय पर हुई संगोष्ठी

खेतड़ी नगर : केंद्रीय सतर्कता आयोग के सौजंय केसीसी के प्रशासन भवन के सभागार कक्ष में सोमवार को एचसीएल में आचरण नियम, प्रणालियां और प्रतिक्रियाएं विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। वनेन्दु भंडारी उपमहाप्रबंधक सतर्कता एवं यशोराज मीना, सहायक महाप्रबंधक सतर्कता ने संगोष्ठी द्वारा केसीसी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को जागरूक किया। अश्वनी गुरावरिया (प्रबंधक मानस संसाधन) द्वारा कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। भंडारी ने बताया कि एचसीएल में आचरण नियम, प्रणालियां और प्रतिक्रियाएं विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि केसीसी प्रोजेक्ट के सतर्कता विभाग के तत्वावधान में तीन महीने तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा जो की 16 अगस्त से 15 नवंबर 2024 तक मनाया जाएंगा। इस मौके पर ऋचा भटनागर, प्रियंका पारीक, प्रिया दिक्षीत, नरेंद्र, घनश्यामदास, शिवम कुमार, मुकेश बड़सीवाल, नितिन जोगदंड, गोपालसिंह, अनूप सिंह, मीर मुबारक हैसन, हरी चरण, निशांत वर्मा, दाऊ दयाल शर्मा, शैलेंद्र चावला, अभिषेक मंडल आदि ने संगाष्ठी में भाग लिया।