[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन:वेतन विसंगति के निस्तारण और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन:वेतन विसंगति के निस्तारण और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग

इंजीनियर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन:वेतन विसंगति के निस्तारण और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग

पिलानी : पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (PEAR) से जुड़े बिजली निगमों में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर रामावतार मीणा से मिले। कनिष्ठ अभियंताओं ने लम्बे समय से चली आ रही वेतन विसंगति के निस्तारण, निगम सेवा नियमों के अनुसार एमएसीपी (MACP) नहीं देने, पदोन्नति सम्बन्धी मांगों एवं अन्य लंबित समस्याओं के निस्तारण के लिए ऊर्जा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के झुंझुनू जिलाध्यक्ष सरजीत ढाका ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता पिछले कई वर्षों से अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों और समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है।

ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि मांगों का निराकरण शीघ्र नहीं किया गया तो पाॅवर इंजीनियर्स को मजबूरन आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

इस दौरान विकास श्योराण, विकास लाखलाण, कर्मवीर, सायमन, प्रदीप सैनी, संदीप फोगाट, दलीप झाझड़िया, विजेन्द्र, ज्योतिका, दीपिका और अंकित राव सहित जिले के अन्य कनिष्ठ अभियंता शामिल रहे।

Related Articles