बबाई खनन क्षेत्र में हादसे के बाद पुलिस की कार्रवाई:अवैध खनन कर बजरी लेकर आ रहे डंपर को किया जब्त, ड्राइवर को किया गिरफ्तार
बबाई खनन क्षेत्र में हादसे के बाद पुलिस की कार्रवाई:अवैध खनन कर बजरी लेकर आ रहे डंपर को किया जब्त, ड्राइवर को किया गिरफ्तार

बबाई : बबाई के खनन क्षेत्र में हुए हादसे के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। रविवार को पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर अवैध खनन पर कार्रवाई की। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और अवैध खनन से लाई गई बजरी से भरे डंपर को जब्त किया गया।
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बबाई के खनन क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने कालोटा रोड़ पर नाकाबंदी की और खनन क्षेत्र से आने वाले वाहनों की जांच की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक डंपर को रोका, जिसमें ऊपर तक अवैध रूप से खनन की गई बजरी भरी हुई थी। डंपर चालक विजय सिंह (निवासी: चारण की ढाणी, थाना गोठड़ा) बजरी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर डंपर जब्त कर लिया गया।
पिछले हादसे के बाद ग्रामीणों की मांग
दो दिन पहले बबाई के अयाला की ढाणी स्थित पत्थरों की खान में खनन के दौरान एक डंपर अनियंत्रित होकर खान में गिर गया था, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया था। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई की मांग की थी।
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि पुलिस अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सक्रिय रूप से अभियान चला रही है और जो भी व्यक्ति इसमें लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में थानाधिकारी सरदारमल यादव, एचसी रामलाल, राजेश कुमार, अर्जून लाल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।