झुंझुनूं पंचायत समिति के 5 गावों में दिया स्वच्छता का संदेश
झुंझुनूं पंचायत समिति के 5 गावों में दिया स्वच्छता का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत रविवार को जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी द्वारा पंचायत समिति झुंझुनूं की ग्राम पंचायत उदावास, कुलोद कलां, दोरासर, पातुसरी, बिशनपुरा में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम में जिला प्रमुख ने अवगत कराया कि इस कार्यक्रम का शुभारम्भ अपने जिले से ही मा.उप राष्ट्रपति महोदय द्वारा किया और पूर्व में भी बेटी बचाओं और बेटी बढाओं, पोषण अभियान का शुभारम्भ भी झुंझुनूं जिले से हुआ है जिसका पूरे देश में अनुसरण हो रहा है। अपना जिला काफी शिक्षित होने के कारण ही चुना जाता है। मेरी भी एक इच्छा यह है कि आप अपने घर, गली, मौहल्ले को साफ-सुथरा रखे ताकि हम देश स्तर पर प्रथम रहे। इस अभियान की थीम स्वास्थ्य एंव स्वच्छता के लिए जिला प्रमुख कुल्हरी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत पातुसरी, बिशनपुरा में चिकित्सा विभाग द्वारा कैम्प लगाकर उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। ग्राम पंचायत पातुसरी में महिलाओं को सूखे व गिले कचरे के लिए डस्टबिनों का वितरण किया गया और सरपंच सुप्यार उम्मेद सिंह द्वारा एक माह में ग्राम पातुसरी के सभी घरों में डस्टबीन उपलब्ध कराकर स्वच्छता में जिला स्तर पर प्रथम रहने के लिए आश्वस्त किया साथ ही घरों का गन्दा पानी आम रास्तों / सड़कों पर नहीं रहे इस लिए मैजिक फीट बनाकर अवलोकन कराया जाकर स्वच्छता का संदेश दिया। सभी कार्यक्रमों में अब तक जिला प्रमुख कोटे से करवाये कार्यों की जानकारी दी और मॉगों के अनुसार कार्य करवाने की घोषणा भी की गई। सभी ग्राम पंचायतों में गुलदस्ते, साफा व शाल ओढाकर स्वागत किया गया। इन ग्राम पंचायतों के कार्यक्रमों में भँवर सिंह डिप्टी सीएमएचओ चिकित्सा विभाग, मंजू सीडीपीओ, अमित चौधरी सहायक अभियन्ता, सुमन जिला कोर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन, अमीलाल मील अति. प्रशा.अधिकारी, सुरेश कांटीवाल सहा.वि.अ. पं.स.झुंझुनूं, सुमन देवी/महावीर सिहाग सरपंच उदावास, कृष्ण कुमार सरपंच कुलोद कलां, दलिप मीणा सरपंच दोरासर, सुप्यार उम्मेद सिंह सरपंच पातुसरी, निर्मला देवी सरपंच बिशनुपरा, संजीव महला व गॉवों के काफी संख्या में महिला एंव पुरूष उपस्थित हुए ।