अनिल शर्मा युवा भामाशाह ने करवाये अनेक विकास कार्य
अनिल शर्मा युवा भामाशाह ने करवाये अनेक विकास कार्य
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम दलोता के युवा भामाशाह अनिल शर्मा ने ठाठ वाड़ी ग्राम पंचायत के ग्राम मुकुंदपुरा में अनेक विकास कार्य करवाए हैं जिसमें मुकंदपूरा के खेल मैदान में स्टेज बनवाई और खेल ग्राउंड में चारों तरफ़ पोल व तार लगाकर बाउंड्री वॉल बनवाई पूरी बाउंड्री वाल में 200 पिलर लगाकर तैयार करवाई। तथा खेल मैदान में ट्रैक बनवाई और वॉलीबॉल के ग्राउंड पर टाइल लगवाई सभी पोलो पर तिरंगा कलर करवाया अनिल शर्मा ने इससे पूर्व भी दलोता गांव में भी स्टेज का निर्माण करवाया है तथा हर वर्ष सभी छात्र-छात्राओं को जूते व ड्रेस का वितरण करता है। अनिल शर्मा कन्या भ्रूण हत्या के प्रबल विरोधी हैं व दहेज प्रथा के भी प्रबल विरोधी हैं वो कन्याओं की शादियों में भी गरीब परिवारों का आर्थिक सहयोग करते हैं