[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग

स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : शिमला के ग्रामीणों ने सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खेतड़ी को पत्र ग्राम शिमला बस स्टैंड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि रवा – दूधवा मार्ग पर दिन भर ओवरलोड वाहन बजरी, डस्ट, रोड़ी आदि से भरे हुए तेज गति से तथा तेज ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाते हुए गुजरते हैं। जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। इसके लिए अनेक बार ओवरलोड वाहन चालकों को बोला भी जा चुका है लेकिन वह यहां पर अपने वाहनों की गति सीमा को धीरे नहीं करते हैं। इस स्थान पर बस स्टैंड, टेम्पू स्टैंड, बड़ौदा ग्रामीण बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बच्चों के खेल का मैदान, अन्नपूर्णा रसोई आदि अनेक संस्थाये है। जहां दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर दोनों साइड में होना अति आवश्यक है जिसके कारण तेज गति से चल रहे ओवर लोड वाहनों की गति सीमा कम हो सके। इसके लिए ग्रामीणों ने शीघ्र ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को पत्र लिखकर दोनों साइड में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है ताकि असमय होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके।

Related Articles