स्वच्छ भारत अभियान के तहत ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान
स्वच्छ भारत अभियान के तहत ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान

खेतड़ी : कस्बे में संचालित सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट खेतड़ी इकाई द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार को उपखंड कार्यालय परिसर मैदान की सफाई की शुरुवात की । ट्रस्ट प्रभारी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा का अभियान चलाया जा रहा है उसी के तहत आज इसकी शुरुआत उपखंड कार्यालय के मैदान में श्रमदान कर की गई है । आज के इस कार्य में ट्रस्ट के संरक्षक एडवोकेट संजय सुरोलिया, गजानंद कुमावत, उत्तम कुमावत, अंकुश विराट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।