खेतड़ी नगर : केसीसी के नेहरू मैदान में चल रही जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुक्रवार देर शाम को समापन समारोह का आयोजन किया गया। अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला दिशा पब्लिक स्कूल नीमकाथाना व प्रगति स्कूल पाटन के बीच खेला गया। एसडीएम सविता शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय कर फाईनल मुकाबले का उदघाटन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि तहसीलदार निलमराज बंशीवाल थे। अध्यक्षता समाज सेवी हरीराम गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ महादेव सिंह काजला, ब्रह्मानंद दोचानिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र काजला, प्रधानाचार्य दिपक कुमार, केवी प्राचार्य प्रहलाद सिंह, राजवीर, भाजपा मंडल खेतड़ी नगर संयोजक विक्रम सैनी, भानू प्रकाश मौजूद थे।
एसडीएम सविता शर्मा ने कहा कि आज के समय में युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं। अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मौका नहीं मिल पाता है। तहसीलदार निलमराज बंशीवाल ने कहा कि आज बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना कैरियर बना सकते है, आज कल युवा बाहरी खेलों से दुरी बना रहे है, वह पुरा दिन अपने मोबाईल में लगे रहते है, अभिभावकों को बच्चों को बाहर खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास हो। समाज सेवी हरीराम गुर्जर ने कहा कि युवाओं को अपने भविष्य को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए।
प्रतियोगिता आयोजक ब्रह्मानंद दोचानिया ने प्रतियोगिता की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अंडर 17 व 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 37 टीमों ने भाग लिया। अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला दिशा पब्लिक स्कूल नीमकाथाना व प्रगती स्कूल पाटन के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया। पाटन ने पहले बलेबाजी करते हुए 84 रन बनाएं, जवाब में नीमकाथाना को 82 रन ही बनाने दिए और पाटन दो रन से नीमकाथाना को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। तृतीय स्थान पर वीपीएस स्कूल राजोता रही। इसी प्रकार अंडर 17 में राउमावि गुढ़ा पौंख व राउमावि हिरानगर के बीच खेला गया। गुढा पुख ने पहले बालेबाजी करते हुए 71 रन बनाए, जवाब में राउमावि हिरानगर 64 रन ही बना पाई। गुढा पुख के चंद्र पाल ने 17 रनों का योगदान देते हुए तीन विकेट लेकर हीरानगर को सात रन रन से प्रतियोगिता अपने नाम की। अतिथियों ने विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर राकेश, गोरी शंकर, शीशराम, भीखाराम धायल, सुंदर पाल, प्रदीप, चंद्रपाल, नरेश कुमार, अजीत, सुरेश कुमार सैनी, निरंजन, संजय कुमार, नंदराम सैनी, बलवंत, रामजीलाल, कैलाश मीणा आदि मौजूद थे। संचालन नरेश कुमार ने किया।