[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूर्य थियेटर रतनगढ़ में आठवें दिन फिल्म बावळती रही हाऊस फुल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सूर्य थियेटर रतनगढ़ में आठवें दिन फिल्म बावळती रही हाऊस फुल

सूर्य थियेटर रतनगढ़ में आठवें दिन फिल्म बावळती रही हाऊस फुल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म बावळती आज शुक्रवार को आठवें दिन रतनगढ़ के सूर्य थियेटर में हाउसफुल रही। फिल्म बावळती पिछले शुक्रवार से यहां चल रही है। फिल्म के निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू प्रमाण पत्र प्राप्त फिल्म बावळती में राज कुमार नायक, गीतिका डीगवाल, पवन तोदी, चंद्र कला चंद्रेश, सुशील कुमार जोशी, सरोज बरोड़, अन्नू पूनिया, हरि हरनी, आरती, आशुतोष उपाध्याय, बीरबल नोखवाल, मंगल व्यास भारती, बाबूलाल तुनगरिया आदि ने मुख्य भूमिका अदा की है। फिल्म के गीत दिग्विजय सिंह गोगटिया और राजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखे हैं। संगीत राजेंद्र शरणोत और शंकर महेश्वरी का है। गीतों को आवाज रघुवीर सिंह राठौड़, शंकर महेश्वरी, राधेश्याम घांघू और सोनू महेश्वरी ने दी है। फिल्म के डीओपी और संपादक पंकज सोनी रहे। फिल्म की शूटिंग घांघू, लूंछ, चूरू, रतनगढ, जयपुर आदि स्थानों पर हुई है। इस फिल्म में अभिनेता अफजल हसन गोरी, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, रतनगढ के पूर्व चेयरमैन लीटू कल्पनाकांत, चूरू कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा, संजय कुमार राजपुरोहित आदि ने अतिथि कलाकर के रूप में अभिनय किया है। फिल्म को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। उल्लेखनीय है कि रतनगढ़ में सूर्य थियेटर लंबे समय से बंद था। फिल्म बावळती के साथ सूर्य थियेटर ने अपनी दूसरी पारी शुरू की है। इससे पहले यह फिल्म सुजानगढ़ के मून लाइट सिनेमाघर में प्रदर्शित हो चुकी है।

Related Articles