जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उप-विजेताओं को किया सम्मानित:जय और सरस्वती पब्लिक स्कूल के बीच हुआ था फाइनल मुकाबला
जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उप-विजेताओं को किया सम्मानित:जय और सरस्वती पब्लिक स्कूल के बीच हुआ था फाइनल मुकाबला

झुंझुनूं : शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 68वीं जिला स्तरीय अंडर 17 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को हुआ। इस दौरान जय पब्लिक स्कूल, झुंझुनू और सरस्वती पब्लिक स्कूल, बलवंतपुरा के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें जय पब्लिक स्कूल उप विजेता रही।
स्कूल के चेयरमैन उमेश कुमार कस्वा व वाइस चेयरमैन जिला परिषद सदस्य अंजू कस्वा ने बताया- स्कूल के शारीरिक शिक्षक राजकुमार बुडानिया के प्रयास से विद्यालय की क्रिकेट टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया।
खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
टीम ने पिछले वर्ष की विजेता टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और लीग मुकाबले में बिना कोई मैच हारे अजय सफर पर उप विजेता बनते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी के साथ- साथ विद्यालय के छात्र मोहित ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल और अंडर 14 में विद्यालय के छात्र आयुष ने अपने शानदार खेल से चयनकर्ताओं को प्रभावित कर राज्य स्तर पर फुटबॉल टीम में सिलेक्शन करवाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। टीम का विद्यालय में स्वागत किया गया।